खौफनाक : सड़क पर उछलता रहा पत्‍नी का दिल, प‍ति बस पड़ा रोता रहा

hapur news

हापुड़। इस घटना को जिसने भी देखा वह कांप गया। हादसे के बाद पत्‍नी का दिल सड़क पर तड़पता रहा और पति वहीं पर पड़ा देखता रहा। हादसे में घायल होने की वजह से वह भी कुछ कर नहीं सकता था। बस खाली पत्‍नी को धीरे धीरे मौत की आगोश में जाता हुआ देखता रहा और थोड़ी देर बाद खुद भी गिरकर बेहोश हो गया ।

यह दर्दनाक घटना हापुड़ जिले की है। यह घटना भी करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले हुई। जिसको पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखना था वही उसे छोड़कर दुनिया से चली गई। दरअसल थाना हाफिजपुर क्षेत्र के भटियाना गांव की अनुराधा (35वर्षीय) अपने पति हरिओम के साथ गुलावठी बाजार करवाचौथ की खरीदारी करने जा रही थी। जैसे ही वे कपूरपुर थाना क्षेत्र में मध्य गंग नहर के पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहा एक ट्रक सड़क के गड्ढे से बचने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया।

इसके बाद ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी । टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि दोनों सड़क पर गिर गए। इस हादसे में अनुराधा का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। इस बीच उसका दिल सीने से निकलकर सड़क पर जा गिरा और कुछ देर तक धड़कता रहा। यह मंजर इतना खौफनाक था कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई।

हरिओम अपनी पत्‍नी को तड़पता देख चिल्‍ला उठा। धीरे धीरे उसकी पत्‍नी ने दम तोड़ दिया। हरिओम भी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर कराह रहे थे। यह दृश्य देखकर राहगीरों की भी आंखें नम हो गईं। दुर्घटना के बाद राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत हरकत में आते हुए घायलों को सड़क किनारे पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

कुछ लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुराधा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन परिजनों को बिना सूचना दिए शव भेजने पर स्वजन का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। बाद में सीओ पिलखुवा अनीता चौहान और अन्य अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ।

advertisement at ghamasaana