मेरठ। शहर के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर-13 में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। सेना से सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी इकबाल हसन ने अपनी पुत्रवधू राहत उर्फ हिना (26) पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि हिना के गर्दन और सिर पर कई गहरे घाव हो गए। गंभीर रूप से घायल हिना को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हमले के बाद आरोपी ससुर खुद खून से सना फरसा हाथ में लेकर बाइक से नौचंदी थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। थाने पहुंचकर इकबाल ने कहा, “मैंने अपनी बहू को काटकर मार डाला है, मुझे गिरफ्तार कर लो।” उसकी बात सुनकर पुलिस कर्मी भी दंग रह गए।
पुलिस के मुताबिक, शास्त्रीनगर निवासी इकबाल हसन करीब 12 साल पहले सेना से रिटायर हुआ था। उसका बड़ा बेटा महताब मलिक और बहू हिना मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के रहने वाले हैं। दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा कबीर है। महताब और हिना स्टार सिटी कॉम्प्लेक्स में कोचिंग सेंटर चलाते हैं।
घटना के वक्त इकबाल का छोटा बेटा आफताब और बड़ा बेटा महताब रिश्तेदारी में गए थे। घर पर इकबाल, हिना, उसकी बेटी नईमा और छोटा बच्चा मौजूद थे। दोपहर में जब हिना और नईमा छत पर खाना खा रही थीं, तभी इकबाल वहां पहुंचा और कंबल में छिपाकर लाए फरसे से हिना पर वार कर दिया। हिना ने बचाव की कोशिश की तो उसका हाथ भी बुरी तरह जख्मी हो गया। लहूलुहान होकर वह गिर पड़ी और नईमा चीखती हुई मदद के लिए बाहर भागी।
पड़ोसी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री मालिक की मदद से घायल हिना को अस्पताल ले जाया गया। हयात और एक अन्य अस्पताल ने उसकी हालत देखकर इलाज से मना कर दिया, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज और फिर आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे अपनी पुत्रवधू पर शक था, इसी कारण उसने हमला किया।
पीड़िता के पति महताब और मायके वालों की संयुक्त तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इकबाल हसन के खिलाफ हत्या की कोशिश (धारा 307) का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

