बेटियों को लेकर समाज में संदेश दे रही ‘आशा’, 14 दिन में देख चुके हैं दो करोड़ लोग

3 0

मुजफ्फरनगर। हरियाणवी फिल्मों की कलाकार कविता जोशी का कहना है कि फिल्मों के माध्यम से हम समाज को अच्छा संदेश दे सकते हैं। हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म ‘आशा’ परिवारों को संदेश देने का काम कर रही है। इस फिल्म को 14 दिन में दो करोड़ लोग देख चुके हैं।

मुजफ्फरनगर पहुंचीं कविता जोशी ग्रामीण अंचल की देश की बड़ी कलाकारों में शुमार हैं। कविता जोशी अयोध्या की रामलीला में सीता का रोल कर ख्याति अर्जित कर चुकी हैं। दूरदर्शन के कार्यक्रमों, सोनी के क्राइम पेट्रोल में काम करने के बाद अब वह लगातार हरियाणवी फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही हैं। मन्नू धाकड़ मैन, कट्टो, विकास की बहू, अलझ-पलझ, मुद्दा फिल्म के बाद हाल ही में उनकी फिल्म ‘आशा’ रिलीज हुई है। 14 दिन में इस फिल्म को दो करोड़ दर्शक देख चुके हैं।


इस फिल्म में दिखाया गया है कि आज भी बेटियों का शोषण सड़क और बाजार से ज्यादा घर परिवार में होता है। पूरी फिल्म में एक अनाथ बेटी को केंद्र में रखकर बनाई गई है। इस फिल्म में अनाथ बेटी की भूमिका में कविता जोशी और पिता की भूमिका में विकास बालियान एक अलग छाप छोड़ रहे हैं।
कविता जोशी का कहना है कि वह इस तरह की फिल्में बना रहे हैं, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सके। धाकड़ छोरा के नाम से मशहूर उत्तर कुमार फिल्म के निर्माता और दिनेश चौधरी निदेशक हैं। कविता जोशी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म भी संवेदनाओं को छूती हुई दिखाई देगी।

advertisement at ghamasaana