औरंगजेब का विवाद पश्चिमी यूपी में पहुंचा, राकेश टिकैत और सोम आमने-सामने

tikait and som
0 0

औरंगजेब की कब्र उखाड़ने जैसे बयान देना गलत : टिकैत
मुजफ्फरनगर।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सोरम में स्थित चौपाल एकता का प्रतीक है । इस चौपाल से समय.समय पर महत्वपूर्ण लिए गए है । उन्होंने कहा कि देश में औरंगजेब की कब्र उखाड़ने जैसे बयान देने गलत है ।

गांव सोरम में शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि चौपाल से मुगल काल व अंग्रेजी शासन काल के अलावा आजादी के बाद भी देश व समाज हित के निर्णय लिए गए है ।
उन्होंने कहा कि गांव सोरम के 21 युवक व युवती यूपी पुलिस भर्ती की मेरिट लिस्ट में चयनित हुए है । जो सभी के लिए प्रेरणा की बात है । उन्होंने बताया कि करीब सात वर्ष पूर्व हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान इस चौपाल पर आपातकालीन बैठक आयोजित की गई थीए जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिला था तथा उनसे वार्ता की थी ।

चौधरी टिकैत ने कहा कि औरंगज़ेब जैसे मुद्दे बिना मतलब के मुद्दे है ए सब अलग.अलग बयान दे रहे है । कुछ औरंगजेब की कब्र उखाड़ने के बयान दे रहे है । उन्होंने कहा कि यह इतिहास की बात है । लोगों को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए ।
पंजाब में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के बारे में कहा कि किसानों पर हुआ लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है । सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए और समस्या का समाधान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि हर समय आंदोलन करना किसी को भी अच्छा नहीं लगताए लेकिन जब किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है तो आंदोलन ही एक माध्यम है ।

समुद्र में फेंक देनी चाहिए ओरंगजेब की कब्र : संगीत सोम
मुजफ्फरनगर। सरधना के पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की तरह ही काशी व मथुरा में जल्द भव्य मंदिर बनेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वज राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों का अब राजनैतिक कॅरियर खत्म हो गया है। आक्रांता औरंगजेब के नाम की चर्चा नहीं होनी चाहिए। उसकी कब्र समुद्र में फेंक देनी चाहिए।

उन्होंने सपा सांसद रामजी लाल के राणा सांगा पर टिप्पणी के सवाल पर कहा कि सांसद रामजी लाल की क्या हैसियत है। यह बयान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का है। जिस रामजी लाल ने कहा है। पूर्व विधायक ने मेरठ में हुई सौरभ की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। पति और पत्नी के बीच पवित्र रिश्ता होता हैए जिसका हनन हुआ है। प्रदेश में गुंडों का इलाज ऐसा होगा कि उनकी सात पुश्तें भी याद रखेंगी।

advertisement at ghamasaana