वेब सीरीज : लम्बे समय बाद फिर अभिनय का जलवा बिखेरेंगी आयशा जुलका

5 0

नई दिल्ली। 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस आयशा जुल्का को लोगों ने खूब प्यार दिया। खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हिम्‍मतवाला’, ‘वक्‍त हमारा है’, ‘चाची 420’ और ‘संग्राम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने बॉलीवुड में अपना नाम कमाया। लेकिन कुछ सालों बाद वो लाइमलाइट से गायब होती गईं और फिर 1999 के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाना शुरू कर दिया।

अब सालों की दूरी के बाद आयशा एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली हैं। अब वह जल्द ही वेब सीरीज के जरिए पर्दे पर एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं। वह ‘Where Are They series’ में नजर आने वाली हैं। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं।

advertisement at ghamasaana