मेरठ। कोरोना काल में लम्बे समय बाद स्कूल खुले हैं, लेकिन अब भी कई बच्चे स्कूल जाने के इच्छुक नहीं है। मेरठ में स्कूल जाने को लेकर ही बड़ी घटना सामने आई है।
थाना परतापुर क्षेत्र के एक गांव का लड़का शिवम कक्षा पांच में पढ़ रहा था। शनिवार सुबह परिवार के लोगों ने उसे स्कूल जाने के लिए तैयार करना शुरू किया। बच्चे ने कहा कि उसकी स्कूल जाने की इच्छा नहीं है। इस पर परिवार के सदस्यों ने उसे डांट दिया।
काफ़ी डांट मिलने के बाद शिवम बिना बताये ही स्कूल चला गया। स्कूल से लौटते समय वह दिल्ली मेरठ लाइन पर पहुंचा और गांव के पास ही पटरी पर चला गया। इसी दौरान शताब्दी एक्सप्रेस आने पर वह ट्रेन के सामने कूद गया और उसकी मौत हो गई।
वहीं, बच्चे के परिजन उसके घर ना लौट पाने के कारण चिंता में पड़ गए। काफ़ी तलाश करने पर भी वह नहीं मिला। बाद में परतापुर पुलिस से उसके शव के रेल लाइन पर पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।