
मेरठ। सोतीगंज के हिस्ट्रीशीटर नईम उर्फ हाजी गल्ला पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं, सदर बाजार पुलिस ने गलना सहित नौ कबाड़ियों के घर पर कुछ वारंट के नोटिस चस्पा कर दिया है।
पुलिस का दावा है कि सोतीगंज में चोरी और लूट के चाहन काटने वाले इन कबाड़ियों की घेराबंदी की जा रही है। पुलिस ने चोरी और लूट के वाहनों को काटने वाले कबाड़ियों की सूची बनाई। इसमें नईम उर्फ हाजी गल्ला का नाम सबसे ऊपर बताया गया है। उसके खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं।
इसके अलावा शातिर कलाड़ियों पर कार्रवाई को प्रक्रिया जारी है। पुलिस रोजाना दबिश देने में लगी है। उसके बाद से कबाड़ी फरार चल रहे है। पुलिस ने कवाड़ियों की घेराबंदी के लिये पहले उनको गैंगस्टर में निरूद्ध कराया। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई शुरू की। ढोल बाजे के साथ सोतीगंज में मुनादी कराई। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के घर पर कुकी का नोटिस भी चस्पा किया है। वारंट में गल्ला के दो बेटों के नाम भी शामिल है।