शामली में बड़ी मुठभेड़, कग्गा गैंग के इनामी अरशद समेत 4 बदमाश ढेर

shamli encounter news
0 0

शामली। झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में सोमवार देर रात एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश अरशद और उसके तीन साथी गोली लगने से मारे गए। बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गुरुग्राम रेफर किया गया। डीआईजी अजय साहनी और एसपी रामसेवक गौतम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

एसटीएफ मेरठ को सूचना मिली थी कि झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। उदपुर के ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सहरानपुर के गंगोह निवासी और मुस्तफा गैंग का सदस्य अरशद गोली लगने से मारा गया। उसके साथ सोनीपत का मंजीत, हरियाणा के मधुबन का सतीश और एक अन्य बदमाश भी मौके पर ढेर हो गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पिस्टल, तमंचे और अन्य हथियार बरामद हुए।

एसटीएफ के अनुसार, सोनीपत का मंजीत आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद वह लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि अरशद पर 17 मामले दर्ज थे, जिनमें लूट, हत्या और अन्य अपराध शामिल हैं। शामली, सहारनपुर और हरियाणा के पानीपत में उसके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।

एसटीएफ ने स्पष्ट किया कि बदमाशों के खिलाफ सटीक सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई थी। डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

42 मिनट चला एनकाउंटर , 30 से अधिक हुई राउंड फायरिंग

एसटीएफ एसपी बृजेश ने बताया कि एनकाउंटर करीब 42 मिनट चला। दोनों ओर से 30 से अधिक फायरिंग की गई। पुलिस अफसरों ने दावा किया है कि पिछले करीब 16 साल में पश्चिमी युपी की यह सबसे बड़ी मुठभेड़ है। बदमाशों ने 12 पुलिसकर्मियों की टीमों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन बदमाशों को कार में मार गिराया जबकि एक कुछ दूरी पर एक बदमाश मार गिराया।

एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील पूर्व में पीएसी में कंपनी कमांडर थे । 25 साल पहले ही एसटीएफ में आए थे । वह ददुआ समेत ठोकिया समेत कई एनकाउंटर में भी शामिल थे।

advertisement at ghamasaana