
बिजनौर। बास्टा निवासी आदित्य शर्मा का रणजी टीम में चयन हो गया है। रणजी टीम में चयन होने से उनके परिजनों व मिलने वालों में खुशी की लहर है। आदित्य शर्मा यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा के छोटे भाई है।
बिजनौर जनपद के कस्बा बास्टा निवासी सुनील दत्त शर्मा के पुत्र आदित्य शर्मा ने क्रिकेट सीखने की शुरूआत बिजनौर स्टेडियम से की है। उसके उपरांत वह पिता के साथ दिल्ली चले गए और वहां सीखा। वह बल्लेेबाज एवं विकेट कीपर है।
आदित्य शर्मा के चचरे भाई एडवोकेट गौरव भारद्वाज ने बताया कि आदित्य शर्मा की बचपन से ही खेल में रूचि थी। वह पढ़ाई में भी टॉपर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट खेल में रूचि होने से परिवार ने भी उन्हें इस ओर बढ़ाया। गौरव भारद्वाज ने बताया कि आदित्य शर्मा का प्रदेश की अंडर-25 वर्ष क्रिकेट टीम में चयन हुआ था।
इससे पहले आदित्य प्रदेश की अंडर-19 वर्ष क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। बास्टा निवासी आदित्य शर्मा की बड़ी बहन श्रुति शर्मा यूपीएससी में टॉपर रही। आदित्य शर्मा की माता रचना शर्मा ग्रहणी है। एडवोकेट गौरव भारद्वाज ने बताया कि आदित्य शर्मा के रणजी ट्रॉफी में चयन होने की सूचना जैसे ही जिले में पहुंची। उनके परिजनों व मिलने वालों खुशी की लहर दौड़ गई। उनके शुभचिंतक बधाई देने के लिए पहुंचने लगे है।