बिजनौर। अफजलगढ़ कालागढ़ मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन अफरा-तफरी के बीच शनसाईन स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे करीब 10 छात्र घायल हो गए, जिनमें से 5 को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
सुबह करीब 7:30 बजे विजयनगर स्थित शनसाईन स्कूल की बस गांव मीरापुर और बनियोंवाला से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही बस कालागढ़-अफजलगढ़ मार्ग पर गांव पत्थरवाला के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे के दौरान बस में चीख-पुकार मच गई और बच्चे डर के मारे सहम गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और अफजलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावक और स्थानीय पुलिस भी CHC पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ लग गई और बच्चों की कुशलता की दुआएं की जाने लगीं।
स्कूल प्रशासन ने हादसे पर खेद जताते हुए कहा है कि घायलों की देखभाल की जा रही है और परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है। पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है, और तेज रफ्तार वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

