हाईवे पर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती और बेटे की मौत

accident
0 0

मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी में कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती और उनके इकलौते बेटे की मौत हो गई। महिला अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए ​भिजवा दिए।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की भरतिया कॉलोनी निवासी सोहनलाल के बड़ा बेटा नीशू (35) अपनी पत्नी बीना (34) और बेटे आरव (11) को बाइक पर लेकर अपनी ससुराल सिसौली जा रहा था। बीना अपने भाई को राखी बांधने जाना था। जैसे ही वह तितावी गांव में बाईपास के निकट पहुंचे तो शामली की ओर से आ रही बोलेरो कार से वह टकरा गए।

हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों और पुलिस ने तत्काल जिला चिकित्सालय में ले गए। चिकित्सकों ने दंपति और बेटे को मृत घोषित कर दिया। मृतक नीशू के परिजनों ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लेकर सिसौली ​स्थित ससुराल जा रहा था।

रास्ते में बोलेरो कार की टक्कर से हादसा में इनकी मौत हो गई। नीशू सदर ब्लॉक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी था। सीओ फुगाना यतेंद्र सिंह नागर ने कहा कि तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार चालक भी घायल हो गया है, जिसका पुलिस उपचार करा रही है। यू

यह भी हादसे की वजह

निर्माणाधीन पानीपत-खटीमा हाईवे और बाईपास पर तितावी में वाहनों को वनवे निकाला जा रहा है। एक ही साइड में तेज गति से वाहन चलने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैँ। क्षेत्र के लोग बार-बार हाईवे निर्माण में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हाईवे पर वाहन तेज चल रहे है, जहां वनवे है, वहां हादसे हो रहे हैँ।

advertisement at ghamasaana