बिजनौर के रविदास मंदिर रायपुर में निकला काला सांप, देखने के लिए जुटी भीड़

Black snake found in Ravidas temple
0 0

बिजनौर। नजीबाबाद में रायपुर के रविदास मंदिर में उस समय अफरातफरी मच गई जब मंदिर में आए एक भक्त ने वहां काला सांप देख लिया। वह सांप मंदिर में गर्भ गृह के आसपास घूमता रहा । इसकी जानकारी मिलते ही मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने नाग देवता प्रकट होने की बात कहते हुए कुंड में दूध चढ़ाना शुरू कर दिया।

नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात दलित बस्ती में स्थित रविदास मंदिर परिसर में दोपहर किसी बच्चे ने काला सांप देखा। लगभग छह.सात फीट लंबा काला सांप काफी देर तक मंदिर में घूमता रहा। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर में नाग देवता प्रकट होने की बात कहकर मंदिर के आसपास जमा हो गए।

ग्रामीणों ने मंदिर परिसर के हवन कुंड में बैठे सांप को दूध पिलाया। कई ग्रामीणों ने पूजा.अर्चना के साथ दूध चढ़ाया। क्षेत्रीय ग्रामीणों शेरा सिंह, लाल सिंह, पीतांबर, ऊदल, रमेश, राजेंद्र और रूपचंद आदि का कहना है कि रविदास मंदिर में पहली बार नाग देवता के दर्शन हुए हैं।

उधर, ग्रामीणों की ओर से पुलिस और वन विभाग को मंदिर में सांप होने की सूचना दे दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ कर वहां से ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। बहरहाल यह घटना आसपास के क्षे़त्रोें में चर्चा का विषय बनी हुई है।

advertisement at ghamasaana