
मुज़फ़्फ़रनगर। थाना खतौली क्षेत्र के भंगेला चेकपोस्ट पर उस समय चीख पुकार मच गई जब एक ई रिक्शा को बचाने के चक्कर मे दो बस मुज़फ़्फ़रनगर हरिद्वार हाइवे पर रोड के बराबर में खाई में जा गिरी गयी। दोनों ही बस राजस्थान से आई हुई थी, इसमें एक बस चालक की खाई में गिरने की वजह से मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
दोनों बसों में सवार दर्जनों से ज्यादा यात्री बस के खाई में गिरने की वजह से घायल हो गए। जैसे ही बस के खाई में गिरने की सूचना पुलिस प्रशाशन को मिली तो तुरंत ही सीओ मंडी रुपाली रावएएसडीएम खतौली व अन्य प्रशाशनिक अधिकारी राहत व बचाव कार्य टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुँचे ओर बस में फंसे दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
सुबह सुबह यह बड़ी घटना होने के पश्चात हाइवे पर पूरी तरह जाम लग गयाएजिसे पुलिस टीम के द्वारा बड़ी मुश्किल से खुलवाया गया।वही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस टीम के द्वारा मौके पर क्रेन मंगवाकर खाई में गिरी बसों को निकलवाया गया।इस पूरे घटना क्रम में ई रिक्शा को बचाने के लिए जब बस चालक के द्वारा ब्रेक मारा गया तो बस बारिश होने की वजह से स्लिप हो गयी और बस रोड के निकट खाई में जा गिरीएहालांकि ई रिक्शा के पलटने से उसमें कोई जन हानि नही हुई है।