नशे में एसएसपी से बोला होटल मालिक का बेटा, सुनो कप्तान साहब… आपका जो चौकी इंचार्ज है ना वो…

2 3

मेरठ। आबूलेन स्थित राजमहल होटल मालिक रमेश ढींगरा के बेटे दीपांशु ढींगरा ने नशे में धुत होकर आधी रात में एसएसपी को कॉल कर दी। उसने कहा कि आबूलेन चौकी इंचार्ज आशु भारद्वाज होटल में मस्ती करता है, पैसे मांगता है। यह सुनते ही एसएसपी ने तुरंत इंस्पेक्टर सदर को भेजा और जांच करने के लिए कहा।

पुलिस ने दीपांशु को पकड़ा और फिर मेडिकल कराया। पुलिस का कहना कि दीपांशु शराब के नशे में मिला। बता दें कि आबूलेन चौकी इंचार्ज आशु भारद्वाज का बुधवार को पीवीएस माल चौकी पर ट्रांसफर हुआ है।

देर रात तक सदर थाना पुलिस ने दीपांशु को हवालात में बैठाकर मामले की जानकारी ली। हालांकि पुलिस ने बताया कि दीपांशु और उसके भाई पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं।

advertisement at ghamasaana