
देहरादून। ट्रांसपोर्टनगर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी को श्रीराम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्टेट हेड जसमीत सिंह ने कम्युनिटी सोशल अवाॅर्ड से सम्मानित किया।
डॉ. तिवारी श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में बतौर कैंसर सर्जन कार्यरत हैं। वह सैकड़ों कैंसर पीड़ित मरीजों की सफलतापूर्वक सर्जरी कर चुके हैं। साथ ही वह समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उनके कार्यों को देखते हुए उनको बेस्ट कैंसर सर्जन अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
वह कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान के तहत सैकड़ों जनसभाएं कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सुमित प्रजापति, दिलीप कुमार शर्मा, मोनू चौधरी, दिनेश डबराल, गौतम जोशी आदि मौजूद रहे।