ग्राम पंचायतों में भी लागू होगा नागरिक चार्टर, 15 अगस्त से होगी शुरुआत

1 0

मेरठ। मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं हमारे द्वार’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर लागू हो जाएगा। इससे आमजन को कई जरूरी सेवाओं के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। संबंधित सेवा के लिए समय निर्धारित हो जाएगा।

विभिन्न सेवाओं और शिकायतों के निस्तारण के लिए अब ग्राम पंचायतों में सिटिजन चार्टर लागू होगा। मुख्य सचिव ने प्रत्येक पंचायत में अलग-अलग नागरिक चार्टर तैयार करने का निर्देश दिया है।

चार्टर में केवल उन्हीं सेवाओं को शामिल किया जाएगा, जो पंचायत द्वारा नियमित आधार पर जनसामान्य को प्रदान की जा रही हैं। शासन ने इसके लिए समय सारिणी तय कर दी है।

advertisement at ghamasaana