सहारनपुर। देवबंद में बनने वाले एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए वह देवबंद आ सकते हैं। हांलाकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है।
देवबंद से भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह दो दिन पहले ही लखनऊ में मुलाकात कर मुख्यमंत्री को देवबंद आकर ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करने का अनुरोध कर चुके हैं। मालूम चला है कि मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति भी जताई है।
संभावना जताई जा रही है कि नवरात्र के दौरान ही सीएम योगी आदित्यनाथ देवबंद आ सकते हैं। विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया लखनऊ में मुलाकात के दौरान देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को उन्होंने धन्यवाद दिया। इसके अलावा देवबंद का नाम देववृंद करने की मांग भी रखी।
विधायक ने बताया मुख्यमंत्री ने देवबंद आने का भरोसा दिया है। जल्द ही मुख्यमंत्री देवबंद एटीएस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के 8 जिलों में यूपी सरकार ने एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खोलने के दिशा निर्देश जारी किए थे। जिनमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का देवबंद भी शामिल है।
बजरंग दल ने भी भेजा था निमंत्रण
बजरंग दल के पश्चिमी प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर देवबंद में एटीएस सेंटर की नींव रखने के लिए निमंत्रण भेजा था। इसके अलावा भाजपा संगठन के भी नेता मुख्यमंत्री को देवबंद एटीएस सेंटर के शिलान्यास करने का निमंत्रण भेज चुके हैं।