
बागपत। पुरानी तहसील मोहल्ले में रहने वाले कोचिंग सेंटर संचालक और उसकी पत्नी ने कुछ लोगों पर पुलिस में झूठी शिकायत करके उत्पीड़न कराने का आरोप लगाते हुए जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों ने जहर खाने से पहले अपनी वीडियो बनाई और उसमें उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही। परिजनों को दोनों बेसुध हालत में डीएम आवास के सामने झाड़ियों में पड़े मिले। दोनाें को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
पुरानी तहसील मोहल्ले के रहने वाले राजीव कुमार के साथ करीब डेढ़ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की थी। राजीव कुमार ने कोतवाली में इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया था। इसके बाद एक व्यक्ति ने राजीव कुमार के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच सीओ बागपत अनुज मिश्रा कर रहे है।
राजीव कुमार व उसकी पत्नी ने बुधवार दोपहर को एक वीडियो बनाई और पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। परिजन को दोनाें डीएम आवास के सामने झाड़ियों में बेसुध हालत में पड़े मिलने। परिजनों ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेडिकल कालेज मेरठ रेफर कर दिया गया।
वीडियो में कहा उत्पीड़न झेल नहीं सके, कहीं न्याय भी नहीं मिला
राजीव कुमार व उनकी पत्नी ने जहर खाने से पहले एक साथ वीडियो बनाई है। इसमें राजीव कुमार ने पांच लोगों का नाम लेते हुए कहा कि उनके उत्पीड़न से वह परेशान हो चुका है। उसका कोचिंग सेंटर और साइबर कैफे भी बंद हो चुका है। उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है। इंस्पेक्टर, सीओ सभी ने जांच कराई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद भी लोग उसका उत्पीड़न कर रहे है। अब वह उत्पीड़न नहीं झेल सकता है और वह व उसकी पत्नी आत्महत्या कर रहे है।
राजीव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी जांच चल रही है। पुलिस की ओर से अभी तक राजीव को कोई फोन नहीं किया गया। न ही उसका नाम जांच में शामिल किया गया। जिन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है, उसकी भी जांच की जाएगी। – अनुज मिश्रा, सीओ।