नई दिल्ली। द कपिल शर्मा शो’ के आगाज की जानकारी कुछ दिन पहले ही खुद कपिल शर्मा ने दी थी। यहां तक कि शो की स्टारकास्ट की तस्वीरें भी सामने आई थीं। तब से फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
वहीं अब फैंस के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ का पहला प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा अपने फैंस से वैक्सीन लगवाकर अपने शो की सीटे बुक करने की बात करते नजर आ रहे हैं।
इस प्रोमो वीडियो को कपिल शर्मा के अलावा भारती सिंह ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि शो की स्टारकास्ट कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर पोज देती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में सभी स्टारकास्ट कह रहे हैं ‘सीट कंफर्म’।
इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं- ‘हम सब की शो पर सीट कंफर्म हो चुकी है क्योंकि हम सबने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं। अब आप लोग भी जल्द से जल्द अपनी दोनों डोज लीजिए और हमारे शो पर अपनी सीट कंफर्म कीजिए।’
इस प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा के अलावा भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और सुदेश लहरी नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा- ‘द कपिल शर्मा शो नया सीजन जल्द आ रहा है। कनेक्टेड रहिए सोनी से।’
वहीं भारती सिंह ने इस प्रोमो वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हम लोग वापिस आ रहे हैं खुशियों और सकारात्मकता के साथ।’ इस शो का प्रोमो वीडियो सामने आते ही फैंस और सेलिब्रिटीज लगातार टीम को शुभकामनाएं भेज रहे हैं। टीवी के जाने माने चेहरे जय भानुशाली ने कमेंट में लिखा- ‘ऑल द बेस्ट।’