निर्यात को बढ़ावा देने के लिए देहरादून में होगा वाणिज्य उत्सव

1 0

देहरादून। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 21 व 22 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्सव का शुभारंभ करेंगे। निर्यात संवर्धन परिषद और स्टार्टअप इंडिया के सहयोग से कार्यक्रम किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्र और राज्य सरकार ने वाणिज्य उत्सव मनाने की पहल की है। इस कार्यक्रम में निर्यात को बढ़ावा देने पर मंथन किया जाएगा। 21 सितंबर को प्रदेश के निर्यातकों के साथ विशेषज्ञों की ओर से चर्चा की जाएगी। निर्यातकों के सुझाव पर एक्सपोर्ट के लिए भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी। दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव में विदेश व्यापार निदेशालय, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग, एपिडा और फियों के निर्यात विशेषज्ञ विशेष रूप से शामिल होंगे।

22 सितंबर को उत्तराखंड स्टार्टअप पर फोकस किया जाएगा। जिसमें केंद्र व राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त प्रदेश के स्टार्टअप के साथ चर्चा की जाएगी। उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि वाणिज्य उत्सव से संभावित निर्यातकों को मनोबल बढ़ेगा और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बनाई जा सकेगी। उत्तराखंड में निर्यात की काफी संभावनाएं है। प्रदेश में किस तरह से वाणिज्यकीय उत्पादन को बढ़ा कर निर्यात को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए प्रदेश के निर्यातकों से सुझाव लिए जाएंगे।

advertisement at ghamasaana