शादी करवाने से पहले लगवाना होगा कोरोना का टीका, सामूहिक विवाह के लिए रखी शर्त

1 0

मेरठ। कोरोना के कहर से बचाव के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है। इसी कड़ी में सामूहिक विवाह के पात्र वर-वधू को भी कोरोना टीका लगवाना जरूरी होगा। इसके बाद ही सात फेरे ले पाएंगे।

जनपद में कोविड नियमों का पालन कराते हुए 100 बेटियों की विदाई कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले शासन प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जनवरी से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम थम गया था। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद अब सामूहिक शादी के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।

इस बार सौ जोड़े की शादी के लिए बजट आया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोग विकास खंड पर, नगर के नगरपालिका व नगरपंचायत पर आवेदन करेंगे। तहसील स्तर से जांच कराई जाती है।

तहसील स्तर से जांच के बाद पात्र मिलने वाले अन्य आवेदनों को भी इसमें शामिल कर लिया जाएगा। जनपद में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री सामूहिक शादी अनुदान योजना के तहत बेटी के कन्यादान पर 51 हजार रुपये अनुदान के तौर पर खर्च किए जाते हैं। प्रत्येक बेटी को 35 हजार रुपये का चेक और 10 हजार रुपये का जरूरी सामान दिया जाएगा। साथ ही छह हजार रुपये शादी कार्यक्रम खान-पान पर खर्च किए जाएंगे। सीडीओ शशांक चौधरी ने बताया कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए सभी के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक सभी को जागरूक किया जा रहा है। शादी कार्यक्रम में भी कोविड की गाइडलाइन प्राथमिकता पर रहेंगी।

advertisement at ghamasaana