अजब : बीजेपी नेता को पांच बार लगा दी कोरोना वैक्सीन, छठे टीके की भी मिली तारीख

2 0

मेरठ। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी कागजों में 73 वर्षीय बुजुर्ग को पांच बार वैक्सीन लगा दी गई। यही नहीं छठा टीका लगाए जाने की तारीख भी आ गई। बुजुर्ग का नाम चौधरी रामपाल सिंह है। रामपाल का कहना है कि वह बूथ संख्या 79 के भाजपा अध्यक्ष हैं और हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य भी हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज करवाई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।मेरठ के सरधना में रहने वाले 73 साल के रामपाल सिंह को सरकारी कागजों में पांच बार वैक्सीन लग गई। रामपाल ने पहली वैक्सीन डोज 16 मार्च और दूसरी 8 मई 2021 को लगवाई थी। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी उन को दे दिया गया, लेकिन जब उन्होंने ऑनलाइन अपना प्रमाण पत्र निकालना चाहा तो वह नहीं मिल पाया।

रामपाल अपनी शिकायत लेकर स्वास्थ्य विभाग ऑफिस पहुंचे और वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट की मांग की। आरोप है कि सर्टिफिकेट के लिए रामपाल बार-बार विभाग के चक्कर लगाते रहे, लेकिन नहीं मिला।

advertisement at ghamasaana