मेरठ। लाइटर वाली नकली पिस्टल लगाकर और चोरी की बाइक का नंबर बदलकर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा। इनका एक साथी फरार है। पुलिस ने पांच मोबाइल और कई आधार कार्ड बरामद किए हैं। टीपीनगर थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि पांच सितंबर को वेदव्यासपुरी के पास ऋषिनगर निवासी निशि से बदमाशों ने नकदी, मोबाइल और कागजात लूटे थे।
इसके बाद नौ तारीख को सचिन निवासी मुलतान नगर से ऋषिनगर के पास मोबाइल फोन लूट गया था। मंगलवार को अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी अजय निवासी गंगानगर और जीशान निवासी केसर गंज रेलवे रोड हैं। इन्होंने बताया कि उक्त बाइक 26 जून को कंकरखेड़ा से चोरी की थी।
इसका नंबर बदलकर लूट करते थे। घटना के दौरान कोई विरोध करता, तो उसे नकली पिस्टल दिखाकर धमकाते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इनका एक साथी विशाल निवासी माधवपुरम फरार है। वह रेलवे रोड थाने का गैंगस्टर है। सभी आरोपितों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने शहर से लेकर देहात तक सभी थानों में लूट की वारदात की है।