मां के साथ जा रही बेटी को छेड़ा मनचलों की चप्पलों से हुई धुनाई

1 0

मेरठ। मां के साथ जा रही युवती से दो मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। युवती ने दोनों की चप्पलों से पिटाई की, जिसे देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने भी पिटाई करनी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच आरोपी फरार हो गए। युवती भी बिना पुलिस कार्रवाई के चली गई।

गाजियाबाद निवासी युवती अपनी मां के साथ मुजफ्फरनगर जा रही थी। बस ने उन्हें भैंसाली बस स्टैंड पर उतार दिया। मां-बेटी मुजफ्फरनगर की बस का इंतजार करने लगीं। इसी बीच दो युवक युवती के पास खड़े हो गए और छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने मां को बताया। उन्होंने आरोपितों को दूर खड़े होने के लिए बोला तो वे बहस करने लगे।

युवती ने आरोपितों की चप्पलों से पिटाई कर दी। सदर बाजार थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह कुशवाहा का कहना है कि इस तरह की शिकायत थाने पर प्राप्त नहीं हुई है। यदि ऐसी घटना हुई है, तो आसपास की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जाएगी।

advertisement at ghamasaana