मेरठ। जिस बेटी को परिजन लापता बताकर ढूंढने में जुटे थे, उसने थाना पुलिस को रजिस्टर्ड डाक से निकाहनामा भेजकर खलबली मचा दीं। युवती ने अपनी और पति की जान को खतरा भी बताया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। बेटी के यह कदम उठाने से परिजन सदमे में हैं।
लालकुर्ती थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती 27 जुलाई को लापता हो गई थी। युवती बाजार में खरीदारी की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन नहीं लौटी।परिजनों ने रिश्तेदारी सहित अन्य जगहों पर उसे तलाश किया और थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
उन्होंने क्षेत्र के एक युवक पर बेटी को बहलाकर ले जाने का भी शक जताया। पुलिस अभी दोनों बिंदुओं पर काम कर ही रही थी कि शुक्रवार को एक रजिस्टर्ड डाक थाने पहुंची। इसने पूरे मामले को ही पलट दिया। दरअसल, डाक के माध्यम से एक निकाहनामा भेजा गया था जो इसी युवती का था।
बेटी के निकाह का सच जब उन तक पहुंचा तो वह सदमे में आ गए। थाना पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया और रजिस्टर्ड डाक को उनके सामने रख दिया। खास बात यह थी कि युवती ने मेरठ कचहरी में ही निकाहनामा रजिस्टर्ड कराया और किसी को भनक तक नहीं लगी।