किसान नेता से 50 लाख की रंगदारी मांगी, दहशत में परिवार, पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा

1 0

बागपत। दिल्ली रोड पर स्थित रॉयल रेस्टोरेंट के मालिक व भाकियू की नगर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर से अजमेर जेल में बंद बदमाश बलराम के नाम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। उनके रेस्टोरेंट पर पहुंचे बदमाश ने रंगदारी की चिट्ठी फेंकने के बाद फायर भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर, भाकियू नेता को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

घटना दस दिन पहले पांच सितंबर की है, पुलिस घटना को छिपाए रही। प्रदीप गुर्जर घटना वाले दिन अपने रेस्टोरेंट में बैठे थे, इस दौरान काले कपड़े पहने और मुंह पर रुमाल बांधे एक बदमाश वहां पहुंचा और रेस्टोरेंट की सीढ़ी में फायर किया। इसके बाद उसने एक पर्चा फेंकते हुए कर्मचारी से कहा, यह पर्चा लेकर चला जा, आगे आया तो गोली मार दी जाएगी। गोली चलने पर अंदर से लोग बाहर आए, तब तक बदमाश फरार हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि राजस्थान पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। घटना के समय सीसीटीवी कैमरा बंद था।

सीधी बात, फालतू दिमाग मत लगाना
पर्चे में राम-राम सेठ जी से संबोधन शुरू किया, फिरौती रकम नहीं देने का अंजाम मौत। सीधी बात है, फालतू दिमाग मत लगाना। बदमाश का नाम बलराम निवासी किशनगढ़, राजस्थान फिलहाल अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल लिखा है।

advertisement at ghamasaana