इस जिले के डीएम ने किया ऐलान, अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को मिलेगी दुधारू गाय

0 0

मुजफ्फरनगर। डीएम सीबी सिंह ने कहा कि अतिकुपोषित बच्चों के पोषण के लिए इनके परिवारों को दुधारू गाय उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार की विभिन्न योजनाओं से इन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में डीएम सीबी सिंह ने राज्य पोषण मिशन के तहत अतिकुपोषित बच्चों की देखभाल एवं बच्चों के प्रबंधन को लेकर बैठक की। डीएम ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिनमें बच्चे अति कुपोषित हैं, उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड का लाभ दिया जाएगा।

ऐसे परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा, जिससे उनके परिवार में रोजगार उपलब्ध हो और उनकी आय में वृद्धि हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अति कुपोषित बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत हो यह सुनिश्चित किया जाए।

खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एमओआईसी एवं खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक वर्किंग कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें एसीएमओ और एसडीएम को तहसील स्तर पर नोडल बनाया जाएगा। बैठक में सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ डॉ एमएस फौजदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रही।

advertisement at ghamasaana