बागपत। लुहारी निवासी एक युवक ने सोमवार की सुबह मलकपुर-छपरौली मार्ग पर तीन बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर 1.38 लाख लूटने की सूचना दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वारदात के छह घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया।
एएसपी के मुताबिक युवक ने ही बैंक से लोन माफ कराने के लिए लूट का ड्रामा रचा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लुहारी गांव निवासी उदयवीर पुत्र सीताराम ने सोमवार को बोहला पुलिस चौकी पहुंचा कर लूट की जानकारी दी। बताया कि वह बाइक से मलकपुर गांव स्थित बैंक शाखा मेें रुपये जमा कराने जा रहा था। मलकपुर-छपरौली मार्ग पर तीन बदमाशों ने तमंचे व चाकू दिखाकर उसे रोक लिया और उसे 1.38 लाख की नगदी लूट ली।
विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला बोलकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश उसे बंधक बनाकर ईख के खेत में डालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाल रवि रत्न सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में एएसपी मनीष मिश्र भी घटना स्थल पर पहुंचे। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। छह घंटे के बाद ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया।
एएसपी मनीष मिश्र का कहना है कि उदयवीर ने बैंक से लोन ले रखा था, उसकी आरसी कट चुकी थी। इसके बाद उसने लूटपाट की फर्जी घटना को रचा। आरोपी को पुलिस को गुमराह करने व फर्जी लूट की घटना दर्शाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
लूट को असली दिखाने को हाथों पर मार लिया ब्लेड
एएसपी मनीष मिश्र ने बताया कि उदयवीर ने खुद ही हाथों में ब्लेड मारकर ऐसा दिखाया, जिससे बदमाश विरोध करने पर चाकू मारकर भागे हो। यह घटना पूरी तरह से फर्जी थी।