तुम बीच में ना पड़ो, वरना इस रास्ते से चलना भूल जाओगी…मनचलों ने नशे की हालत में महिलाओं को दी धमकी

1 0

मेरठ। शहर में इन दिनों टेंपो चालकों और मनचलों की दबंगई चल रही है। परतापुर क्षेत्र में टेंपो से जा रहे बच्चों को अगवा करने का मामला सुर्खियों माना के बाद अब एक और घटना हो गई है।

बेगम पुल से कुछ महिलाएं टेंपो में सवार होकर परतापुर क्षेत्र की ओर जा रही थी। परतापुर के पास यह टेंपो सीएनजी पंप के पास पहुंचा और गैस भरवाने लगा। इस समय में भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान एक टेंपो आया और यहां खड़े टेंपो को टक्कर मार दी।

इस टेंपो चालक ने जब विरोध किया तो दूसरे टेंपो चालक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में चार पांच युवक और आए और से पीटने लगे। टेंपो में सवार महिलाओं ने जब चालक को बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई।

शराब के नशे में युवकों ने महिलाओं से कहा कि तुम बीच में ना पड़ो वरना तुम्हारा इस रास्ते से आना जाना बंद कर देंगे। तुम इस रास्ते से चलना भूल जाओगी। इसके बाद महिलाएं डर गई और ऑटो में बैठ गई।

पंप पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई पर उतर आए। सूचना मिलने पर परतापुर थाना पुलिस पहुंची और तीन युवकों को अपने साथ ले गई।

पुलिस ने चेतावनी दी यदि महिलाओं को परेशान किया गया या उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं ने यह भी कहा कि सफर के दौरान टेंपो चालक तेज आवाज में अश्लील गाने भी बजाते हैं। विरोध करने पर महिला यात्रियों से भी झगड़ पड़ते हैं। इन पर अंकुश लगाया जाए।

advertisement at ghamasaana