शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना कस्बे में भाजपा नेता कंवरपाल की दुकान में विस्फोट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों तैमूर और मोनीश को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में अभी भी इमाम सहित दो आरोपी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि भाजपा नेता को सबक सिखाने के मकसद से उसकी दुकान में विस्फोट किया गया था। इस मामले का खुलासा एसपी सुकीर्ति माधव की ओर से जारी प्रेस नोट में किया गया है।
कस्बा चौसाना स्थित कंवरपाल शर्मा की युवराज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स बिजली के सामान की दुकान में मंगलवार शाम करीब चार बजे जोरदार धमाका हुआ था। इस दुकान के मालिक ने बताया था कि कुछ देर पहले एक व्यक्ति बल्द खरीदने आया था। इसके बाद वह बाजार में खरीदारी करने की बात कहकर अपना थैला दुकान में रख गया था। इसके कुछ देर बाद उसके थैले में रखे पैकेट में जोरदार धमाका हो गया था। इस मामले के खुलासे के लिए कई टीम लगाई गई थी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी, जिसने मौके से मिले बारूद, कांच के टुकड़े, लोहे के डिब्बे, सुतली आदि के सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा लैब भेज दिए।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
इस मामले में पुलिस ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बल्ला माजरा निवासी तैमूर पुत्र अब्दुल गफ्फार रडार पर आ गया। पुलिस ने तैमूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद कई और लोगों को हिरासत में लिया। कई स्थानों पर दबिश दी। इसके बाद भाजपा नेता की दुकान में विस्फोटक रखने वाला झिंझाना थाना क्षेत्र के नाई नगला नवीन निवासी मोनीश उर्फ बबलू पुत्र इरफान भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इन दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि नाई नगला नवीन निवासी दाऊद इमाम पुत्र तहसीन और बल्ला माजरा निवासी हैदर पुत्र अब्दुल गफ्फार की कंवरपाल से किसी विवाद को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते इन दोनों ने तैमूर और मोनीश के साथ मिलकर उसे सबक सिखाने के लिए यह साजिश रची। दाऊद और हैदर अभी भी फरार हैं।
कई अभी भी अनसुलझे हैं कई सवाल
पुलिस ने आनन-फानन में इस घटना का खुलासा तो कर दिया, लेकिन अभी भी इस मामले में कई सवाल अनसुलझे हैं, जिनमें सबसे अहम सवाल यह है कि आरोपियों ने बम बनाना कहां सीखा। बम कितनी क्षमता का था। पुलिस भाजपा नेता से विवाद होना बता रही है, जबकि दुकान स्वामी कंवरपाल का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। शुरूआत में यह बात भी सामने आ रही थी कि आरोपियों के किसी विवादित संगठन से भी ताल्लुक हैं। उनके फोन से कई अहम जानकारियां मिली हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस बात का जिक्र नहीं किया। एसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि फरार दाऊद और हैदर की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जेल भेजे गए तैमूर और मोनीश को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। अभी इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं।
सुतली बम बना रहे युवक को पकड़ा
थानाभवन। मोहल्ला सैंयादान चमड़ा पैठ के पास पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर सलीम पुत्र मिद्दा को सुतली बम बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुतली बम बनाने की सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद की। थाना प्रभारी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कोई हाजी नाम का व्यक्ति उससे मजदूरी पर बम बनवाता है। मामले में जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व भी नगर में कई स्थानों पर बम बनाने की सामग्री बरामद की जा चुकी है। इसके अलावा कई स्थानों पर बड़े धमाकों के साथ दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।