पाकिस्तान लगातार तालिबान का समर्थन कर रहा है और कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तो साफ कह दिया कि तालिबान ने गुलामी की बेड़ियों को उखाड़ फेंका है, उसके बाद भी तालिबान ने इमरान खान को बहुत बड़ा टेंशन दे दिया है, जिसकी गूंज इस्लामाबाद में सुनी जा रही है।
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान की अमन-चैन के सबसे बड़े दुश्मन फकीर मोहम्मद को तालिबान ने जेल से रिहा कर दिया है। फकीर मोहम्मद वो शख्स है, जिसका नाम सुनते ही पाकिस्तान को पसीना आ जाता है और जो पाकिस्तान में कई बम ब्लास्ट का प्रमुख आरोपी है।
इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भी टेंशन बढ़ गई है। वहीं विश्व के अन्य पड़ोसी देश भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता में पड़ गए हैं। इन देशों में आपात बैठके हो रहीं हैं।