मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने कनपटी पर तमंचा रखकर युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की गई। युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है।
युवती के पड़ोस में रहने वाला युवक कई दिन से फ्रेंडशिप करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि मंगलवार रात करीब एक बजे आरोपी युवक युवती के घर में घुस गया और वहां पर सो रही युवती की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। आरोप है कि उससे दुष्कर्म की कोशिश की गई। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के साथ हाथापाई कर दी।
युवक ने भी युवती के साथ मारपीट की। शोर सुनकर युवती के परिजन और पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। खुद को घिरता देखकर आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग निकला। युवती के भाई ने पिलोखडी चौकी पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन आरोपी घर से फरार मिला है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। जल्द आरोपी गिरफ्तार होगा।