शामली- बंदरों के डर से भाजपा नेता की पत्नी छत से गिरी, मौत

0 0

शामली। कैराना में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी की मंगलवार सुबह बंदरों के डर से छत से गिर गईं। जिससे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के भतीजे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी 50 वर्षीय सुषमा देवी सुबह करीब 7 बजे अपनी छत पर किसी काम से गई हुई थी। तभी बंदरों के एक झूंड ने उन पर हमला कर दिया।

बंदरों से बचने के प्रयास में वह मकान की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई। जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें शामली में एक निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। वहीं भाजपा नेता की पत्नी के देहांत के बाद क्षेत्र में शोक छा गया। गणमान्य लोग एवं शुभचिंतक मोहल्ला आलकला स्थित उनके आवास पर शोक प्रकट करने पहुंच।

advertisement at ghamasaana