लखनऊ में भीषण हादसा, डीसीएम और कार की टक्कर में मेडिकल के तीन छात्रों की मौत

Fierce accident in Lucknow

लखनऊ । राजधानी में रविवाद देर रात भीषण हादसा हो गया। हरदोई की ओर जा रही कार की सामने से आ रहे डीसीएम से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार मेडिकल के तीन छा़त्रों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के चार मेडिकल छात्र किसी काम से हरदोई की ओर जा रहे थे। जब वह मलिहाबाद क्षेत्र में पहुंचे तो सड़क पर गड्ढों की वजह से उनकी स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई।

कार में सवार चार छात्रों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकटृठा हो गई। इस बीच लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकलवाया। जिसमें एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

advertisement at ghamasaana