मेरठ। बागपत रोड स्थित मलियाना पुलिस चौकी के सामने बुधवार शाम ठेकेदार के साथ मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। आरोप है कि पुलिस लीपापोती करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि ठेकेदारों को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है।
दौराला थाना क्षेत्र के सकौती टांडा निवासी जितेंद्र सिंह सड़क निर्माण के ठेके लेते हैं। उसके साथी के दूसरे ठेकेदार अरुण शर्मा पर रुपये मकाया है। जितेंद्र सिंह अपने साथी को लेकर अरुण शर्मा से मिलने मलियाना पुलिस चौकी पर आए थे। इसी दौरान दोनों ठेकेदारों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि अरुण शर्मा ने साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी बताया गय कि गाड़ी में 1.95 लाख रुपये भी रखे थे, जिनको तोड़फोड़ करने वाले लोग लूट कर ले गए।
घटना के वक्त मलियाना चौकी इंचार्ज मौजूद नहीं थे। दोनों के बीच मामला चलता रहा लेकिन पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। इस मामले की जानकारी पुलिस अफसरों को लगी तब जाकर पाना पुलिस की नींद टूटी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ठेकेदार जितेंद्र थाने में पहुंच गया। पीड़ित ने ठेकेदार पर आरोप लगाकर तहरीर दी है।