कोहरे का कहर, ट्रैक्टर रजबहे में गिरा, दो की मौत

0 0

शामली। सोमवार देर रात एलम असारा मार्ग पर घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर रजबहे में जा गिरा, जिससे ट्रैक्टर सवार दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सनी पुत्र सिकंदर उम्र लगभग 19 वर्ष जाति कश्यप, आकाश पुत्र सुनील उम्र लगभग 20 वर्ष जाति कश्यप निवासीगण ग्राम सुजती थाना दोघट जनपद बागपत द्वारा अपना स्वराज ट्रैक्टर की शामली सर्विस कराकर अपने घर जा रहे थे ।

जैसे ही वे एलम असारा रोड पर रजवाहे के निकट पहुंचे तो कोहरे के कारण ट्रैक्टर नियंत्रित होकर रजबहे में गिर गया जिससे दोनों की मौत हो गई मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

advertisement at ghamasaana