200 करोड़ के लोन घोटाले में एसबीआई के पूर्व चेयरमैन को जेल भेजा

hathkadi
0 0

नई दिल्ली। 200 करोड़ के लोन घोटाला मामले में गिरफ्तार एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी की जमानत अर्जी को जैसलमेर सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्हें 14 दिन की व्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जैसलमेर पुलिस ने रविवार को दिल्ली स्थित घर से उन्हें गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर के गोदावन समूह ने 2008 में एक होटल बनवाने के लिए एसबीआई से 24 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था कर्ज नहीं चुकाने के बाद बैंक ने इसे एनपीए मानते हुए समूह के होटल को जब्त कर लिया था। चौधरी उस समय बैंक के चेयरमैन थे।

इसके बाद उन्होंने 200 करोड़ की इस संपत्ति को 24 करोड़ रुपये में बेच दिया। चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने जिस कंपनी को होटल बेचा, बाद में उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हो गए। इस संबंध में मामला 2015 में दर्ज हुआ था।

advertisement at ghamasaana