मुजफ्फरनगर में तालाब में डूबने से चार साल की बालिका की मौत

1 0

मुजफ्फरनगर। गांव रथेड़ी स्थित बड़े तालाब के किनारे पर खेल रही चार साल की मासूम पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गई। दमकल विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव बरामद किया।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव रथेड़ी निवासी गुलबहार की चार साल की बेटी शहनुमा सोमवार सुबह करीब दस बजे घर के बाहर स्थित बड़े तालाब के पास खेल रही थी। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से बच्ची तालाब में जा गिरी और गहरे पानी में समा गई। बच्ची के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कई घंटे तक बच्ची की तालाब में तलाश की। दोपहर बाद तीन बजे तक भी बच्ची न मिलने पर फायर ब्रिगेड व थाना पुलिस को सूचना दी गई।


एफएसओ नरेश कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शाम करीब चार बजे बच्ची का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिसे गमगीन माहौल में सुपुर्दे-खाक कर दिया गया।

जलकुंभियों में फंसने से नहीं मिला शव
मासूम शहनुमा करीब 15 फीट गहरे तालाब में गिरने के बाद जलकुंभियों के नीचे जा फंसी। ग्रामीण बच्ची को तालाब के पानी में तलाश करते रहे, जबकि वह जलकुंभियों के झुंड में फंसी रही। पुलिस ने दमकल विभाग के साथ मिलकर तालाब से पानी निकालने का प्रबंध किया, पानी कम होने पर जलकुंभी हटाकर बच्ची की तलाश शुरू की गई। तब कहीं जाकर शाम करीब चार बजे बच्ची का शव मिल सका।

advertisement at ghamasaana