कोरोना के इलाज में कारगर है गंगाजल, बीएचयू के विशेषज्ञों ने किया दावा

1 0


लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के तंत्रिकारोग विशेषज्ञों डॉक्टर वीएन मिश्रा और डॉक्टर अभिषेक पाठक ने दावा किया है कि गंगा जल कोविड-19 के इलाज में कारगर साबित हो सकता है।

यहां प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दोनों विशेषज्ञों ने कहा कि हिमालय के गंगोत्री से निकलने वाली गंगा में ‘‘बैक्टीरियोफेज’’ की प्रचुर मौजूदगी होती है। “बैक्टीरियोफेज” शब्द का अर्थ “बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला” होता है।

गंगा नदी में पाए जाने वाले बैक्टीरियोफेज बैक्टीरिया और रोगाणुओं को नष्ट कर देते हैं जिससे गंगा नदी के जल की शुद्धता बरकरार रहती है।

advertisement at ghamasaana