नई दिल्ली। TECNO कंपनी पिछले कुछ सालों से बजट सेगमेंट में अच्छा काम कर रही है। इन्होंने किफायती दाम में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ब्रांड ने 10K से कम कीमत वाले स्मार्टफोन बाजार में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाई हुई है। SPARK की सफलता इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
अब मिड-रेंज सेगमेंट में भी ये मजबूती के साथ कदम रख रहे हैं। हाल ही में ब्रांड ने TECNO CAMON 17 PRO और TECNO CAMON 17 नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। दोनों ही फोन्स डिजाइन, डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के मामले में पहले से ही पहचान बना चुके हैं। इस आर्टिकल में हम TECNO CAMON 17 की खासियतों के बारे में बात करेंगे।
TECNO CAMON 17 का डिजाइन और डिस्प्ले काफी खूबसूरत है और प्रीमियम फोन का एहसास देता है। फोन का डाइमेंशन 168.67×76.44×8.82 मिलीमीटर है। फोन काफी पतला है और हाथ में पकड़ने पर फोन की ग्रिप अच्छी बनती है। 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ इसका 6.8 इंच FHD+ डिस्प्ले और 20.5:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेश्यो इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं।
इससे यूजर्स को बड़ा और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। 397 PPI पिक्सेल डेंसिटी और 500nits ब्राइटनेस के साथ आउटडोर में स्क्रीन की विजिब्लिटी काफी अच्छी हो जाती है।