
गोंडा । कटरा शिवदयालगंज के श्रीअवध रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन रावण के अत्याचार और राम जन्म की लीला का जीवंत मंचन किया गया । आज भगवान विष्णु की भव्य झांकी को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये । तत्पश्चात त्रिलोक विजय लंकाधिपति रावण का अपने बल एवं पराक्रम के मद में चूर होकर चारों तरफ अनाचार, अत्याचार का कलाकारों ने मंचन किया ।

जिसमे ऋषि-मुनियों को मारना , मांस – मदिरा का भक्षण करवाना एवं पूजा-पाठ , यज्ञ , जप – तप विध्वंस कर चारों तरफ हाहाकार मचा रखा था ,रावण के अत्याचार से पृथ्वी त्राहिमाम करने लगी जिससे दुखी होकर ऋषि मुनि व देवता गण ब्रह्मा जी और भगवान भोलेनाथ के पास जाते हैं , और सब फिर एक साथ मिलकर भगवान विष्णु का आहवाहन कर अपनी रक्षा की आराधना करते हैं| तभी आकाशवाणी होती है कि सुर , संत , ऋषि , मुनि , गौ सेवा एवं रक्षा हेत दशरथ के यहां राम बनकर अतिशीघ्र अवध में आता हूं। जिसको सुनकर देवता गण अपनी अपनी अंश से भालू बंदर उत्पन्न कर प्रभु की सेवा में भेजते हैं ।
उधर अयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ गुरु वशिष्ट के आदेशानुसार मनोरमा के तट पर पुत्रेष्ठी यज्ञ का आयोजन करते हैं । जिससे राजा दशरथ को चार पुत्र की प्राप्ति होती है । कुछ समय बाद मुनि विश्वामित्र द्वारा चारों पुत्रों का नामकरण होता है । जिसमें क्रमश: राम , लक्ष्मण , भरत और शत्रुघ्न रखा गया । जैसे भगवान श्रीराम के जन्म लेने की सूचना मिली झुमे कटरा शिवदयालगंज के श्रद्धालु इस मौके लोगों अपने घरों दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान वितरित खुशी मनाई।
स्थानीय निवासी गोरी शंकर गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी,त्रेतानाथ गुप्ता,नन्दू मोर्या ने बताया इस पर का क़स्बा वासियों हर वर्ष होने वाला रामलीला मंचन का इंतजार रहता है। रामलीला मे कलाकार महेंद्र कसौधान, परमानंद गुप्ता, बसंत लाल गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अनूप कुमार पॉपुलर , गौरी शंकर गुप्ता, रजनीश कमलापुरी, मनोज गुप्ता, ऋषभ, इंद्रपाल गुप्ता आदि ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता ने किया ।