बागपत। डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पैरोल के नियमों का उल्लंघन कर अनुयायियों की जुटाई जा रही है। दूसरे दिन भी दूर दराज से आश्रम में अनुयायियों के आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं पुलिस ने अब डेरा प्रमुख को नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रोहतक की सुनारियां जेल में दुष्कर्म व हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 15 अक्टूबर को 40 दिन का पैरोल लेकर बरनावा आश्रम पहुचा था। उसके साथ परिवार के सदस्य व मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी आई थी। पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में आश्रम में भीड़ जुटाने व बड़े कार्यक्रम करने व पैरोल के नियमों का उल्लंघन करने पर करवाई को चेताया है, लेकिन डेरा प्रमुख राम रहीम लगातार पैरोल के नियमों का उल्लंघन करते हुए आश्रम में अनुयायियों की भीड़ जुटाने का काम कर रहे हैं ।
जहां शनिवार को डेरा सच्चा सौदा आश्रम पर अनुयायियों की काफी भीड़ रही, वहीं दूसरे दिन भी दिन निकलते ही दूरदराज से लोग आश्रम में पहुंचने लगे। इससे बड़ौत. मेरठ मार्ग पर जाम लग गया, लेकिन वहां पर तैनात पुलिस कर्मी मूकदर्शक बना रहा। हालांकि एसपी नीरज जौदान का कहना है कि पैरोल के नियम का पालन न करने पर जल्दी डेरा प्रमुख को नोटिस जारी किया जाएगा।