लखनऊ में भीषण ट्रेन हादसा, कई यात्री घायल, मची अफरातफरी

lucknow train accident

लखनऊ l आलमबाग के पास आज सुबह एक भीषण ट्रेन हादसे की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कोच में आग लगने और कई यात्रियों के घायल होने की सूचना फैली। घबराए यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन सक्रिय हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही NDRF, SDRF, GRP, RPF, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इन टीमों ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

डीआरएम लखनऊ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों का हाल जाना। इस दौरान रेलवे और प्रशासन की पूरी तत्परता देखी गई।

घटना के कुछ देर बाद पता चला कि यह हादसा असली नहीं था, बल्कि नॉर्दन रेलवे द्वारा आलमबाग यार्ड में आयोजित एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था। इस अभ्यास का उद्देश्य रेलवे और जिला प्रशासन की आपातकालीन स्थितियों में तत्परता और समन्वय का मूल्यांकन करना था।

इस मॉक ड्रिल में रेलवे, स्थानीय प्रशासन, और बचाव दलों की क्षमता और गति की जांच की गई। मॉक ड्रिल को देखकर यह साफ हुआ कि रेलवे और प्रशासन आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

advertisement at ghamasaana