सहारनपुर। गंगोह रोड पर बोलेरो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती सहित तीन की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चे चोटिल हुए हैं। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मौके से ही चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी राधे (35) अपनी पत्नी सपना (34) और बहन संगीता (30) निवासी नवीनगर के साथ बाइक पर एक शादी समारोह में जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, वह जब थाना कुतुबशेर क्षेत्र में गंगोह रोड पर गोगा म्हाड़ी से आगे गांव ऊनाली के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही बोलेरो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार राधे, सपना और संगीता सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
पता लगते ही थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर सूबू सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वाहन सहित चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस तीनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक पर राधे का पुत्र पांच वर्षीय विहान और चार वर्षीय दक्ष भी सवार था, जो चोटिल हुए। वहीं, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि संगीता के पिता की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
राधे, सपना और संगीता की मौत का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों सहित ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए। इसके अलावा कई रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने बुलेरो चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। तीनों की मौत से गांव जंधेड़ी में मातम पसर गया। संगीता की शादी हो चुुकी और वह नवीनगर में रहती थी। वहीं, राधे और सपना की मौत से उनके पुत्र दक्ष और विहान के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। तीनों की मौत से परिजनों का रो-रोककर बुराहाल है।