शामली/कांधला। कस्बे के गंगेरू रोड पर नगर पालिका प्रशासन के डंपिंग ग्राउंड के बाहर सड़क तक डाले गए कूड़े की शिकायत पर एसडीएम ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पालिका टीम को वहां से सफाई करने के आदेश दिए। कहा कि सड़क पर कोई सफाई कर्मी कूड़ा नहीं डालेगा।
कांधला-गंगेरू मार्ग पर पिछले काफी दिनों से नगर पालिका प्रशासन के द्वारा डंपिंग ग्राउंड के बाहर कूड़े को डाला जा रहा था। गांव गंगेरू निवासी समाजसेवी इस्माइल, नौशाद, मोहम्म्द नजर, रफाउल, इंतजार ठेकेदार के साथ अन्य गांव के लोगों ने कई दिन पहले एसडीएम देवेंद्र सिंह प्रभारी नगर पालिका अधिशासी को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि इस मार्ग से गांव इस्सोपुरटिल, श्याम गढ़ी, खेड़ाकुरतान, गढ़ीपुख्ता, गढ़ीदौलत के साथ ही दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन है, लेकिन रास्ते पर ही पालिका ने कूड़े के ढेर लगा दिए हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ देवेंद्र सिंह सोमवार को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क के दोनों ओर डंपिंग ग्राउंड के समीप कूड़े के ढेर लगे हुए है। ईओ ने सफाई नायक के साथ ही सफाई कर्मियों को मौके पर बुला लिया। आदेश दिए कि सड़क पर कोई सफाई कर्मी कूड़ा नहीं डालेगा। ईओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड में सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा। जिससे कि वाहनों को अंदर प्रवेश मिल पाए ओर सड़क पर कूड़ा न फैले सड़क पर कूड़ा डालने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।