दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू में लेना चाहते हैं एडमिशन तो जान लें यह बात

Delhi University
3 0

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक कोर्सेज के लिए जारी दूसरी कटऑफ में दाखिला नहीं लेने वाले विद्यार्थी जहां मौका मिले, बुधवार तक जरूर ले लें। अब तक कई विद्यार्थी बेहतर कॉलेज व कोर्स मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह देरी मंहगी पड़ सकती है। अब तक चले दाखिलों के दौर से हालात ऐसे हैं कि तीसरी कटऑफ के बाद कई कॉलेजों में कई कोर्सेज में हाउस फुल हो सकता है। नामी कॉलेजों के साथ ही आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में भी ऐसा होने के आसार हैं।

दूसरी कट ऑफ में दाखिले रद्द होने की रफ्तार काफी कम है। ऐसे में सीटें खाली नहीं हो रही हैं। दूसरी करऑफ से दाखिले के दूसरे दिन भी कॉलेजों में दिखे रुझान से लगता है कि तीसरी कटऑफ में दाखिले के अवसर सीमित हो जाएंगे। मंगलवार तक हुए दाखिलों पर नजर डालें तो तीसरी कटऑफ में कुछ ही कॉलेजों में कुछ ही कोर्सेज में विकल्प बचेंगे। आर्यभट्ट कॉलेज के दाखिला संयोजक राजेश द्विवेदी बताते हैं कि उनके यहां जिस तरह दाखिले हुए हैं, उससे ऐसी संभावना बन रही है कि अंग्रेजी ऑनर्स, कंप्यूटर साइंस, व साइकोलॉजी ऑनर्स के दाखिले तीसरी कटऑफ में बंद हो सकते हैं।

अब तक दाखिला नहीं लेने वाले ज्यादा अंक वाले विद्यार्थियों के लिए समस्या यह भी होगी कि तीसरी कटऑफ में गिरावट हुई तो भी उन्हें अवसर नहीं मिलेगी। तीसरी के बाद स्पेशल कटऑफ में भी अवसर तभी मिलेगा, जब कॉलेज में सीट उपलब्ध होगी। उनके कॉलेज में मंगलवार को 253 आवेदन आए। इनमें से 80 दाखिले मंजूर किए गए और 173 रद्द किए गए। 800 सीटों पर 680 दाखिले हो चुके हैं। राजधानी कॉलेज में 1194 सीटों पर कुल 555 दाखिले मंजूर किए जा चुके हैं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजेश गिरी के अनुसार, जिन कोर्सेज की सीटें कम हैं, उनके दाखिले इस कटऑफ के बाद बंद करने पड़ सकते हैं। हालांकि सही स्थिति शुक्रवार को ही पता चलेगी।

प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज से सीटें खाली होने की उम्मीद

डीयू के प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज के नतीजे अभी जारी नहीं हुए हैं। परिणाम आने के बाद ही इन कोर्सेज के दाखिले शुरू होंगे। कई प्राचार्य मानकर चल रहे हैं कि प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद कुछ कोर्सेज में तेजी से दाखिले रद्द होंगे। अभी तो विद्यार्थियों को जहां मौका मिल रहा है, वे सीट पक्की कर रहे हैं। खासकर जिन्होंने बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स में सीट पक्की की है, वे प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज के लिए अपनी सीट छोड़ेंगे।

आज समाप्त होंगे दूसरी लिस्ट के दाखिले

बता दें कि डीयू में दूसरी कटऑफ के दाखिले बुधवार को समाप्त हो जाएंगे। इसके आधार पर विद्यार्थियों के पास शुक्रवार शाम 5 बजे तक फीस भुगतान का समय है। 16 अक्तूबर को तीसरी कटऑफ जारी की जाएगी। इसके दाखिले 18 अक्तूबर से शुरू होंगे। दाखिला विशेषज्ञ लगातार सलाह दे रहे हैं कि विद्यार्थी सोच समझ कर ही दाखिला रद्द कराने की सोचें। इस बात का ध्यान रखें कि एक कटऑफ में एक बार ही दाखिला रद्द हो सकता है। इसके बाद दाखिला तभी मिलेगा, जब दूसरे कॉलेज में सीट उपलब्ध होगी।

advertisement at ghamasaana