Bagpat news : मामूली विवाद में रटौल के युवक की गाजियाबाद में सिर में हथौड़ा मारकर हत्या

Rataul youth was killed in Ghaziabad
1 0

बाग़पत । मामूली विवाद में गाजियाबाद में एक दुकान पर काम कर रहे युवक के सिर में हथौड़ा मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रटौल का युवक गाजियाबाद के वसुधरा में वेल्डिंग का काम करता था जहा रात्रि साथी के साथी विवाद होने पर युवक ने उसके सिर पर हथौड़े से प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी है सूचना मिलते ही परिजन गाजियाबाद के लिए रवाना हो चुके है।

रटौल निवासी नफीस अब्बासी का 24 वर्षीय पुत्रं वकील वेल्डिंग का काम करता था, जहा दो दिन पहले ही एक युवक काम करने पहुंचा रात्रि किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, जिससे वकील के साथी ने हथौड़े से प्रहार किया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया परिजन शव लेने गाजियाबाद रवाना हो चुके है।

advertisement at ghamasaana