
मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर मेंं पुरा बिजलीघर पर संविदा पर काम करने वाले युवक शुभम वर्मा 31 ने अपनी प्रेमिका अनुसूचित जाति की नीतम 25 के साथ अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
शुभम के रिश्तेदारों के यहां रस्म तेरहवीं का कार्यक्रम था। उसके पिता जय किशोर बड़ा भाई व उसकी पत्नी तथा शुभम की पत्नी व दो बच्चे वहां गए थे। शुभम ने काम होने की बात कहकर परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया था।
रात में उसके परिजन लौटे तो उन्हें घर के मुख्य गेट पर ताला लगा मिला। घर के अंदर जाने के लिए दूसरा रास्ता भी अंदर से बंद था। इसके बाद परिजन पडोसियों के घर की छत से अंदर पहुंचे तो उन्हें घर के आंगन में लगे लोहे के जाल पर मोहल्ले में ही रहने वाली युवती व शुभम फांसी के फंदे पर लटके मिले।
यह देखकर परिजनों में शोक छा गया। उन्होंने गांव वालों को सूचना दी। तो कुछ ही देर में काफी लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी तो मंसूरपुर थाना पुलिस ने पहुंच कर परिजनों की मदद से शवों को फंदे से नीचे उतारा।
पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी भेज दिये। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि शुभम शादीशुदा दो बच्चों का पिता है। युवती अविवाहित थी। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों आत्महत्या की है। अभी किसी भी पक्ष ने लिखित में कुछ नही दिया। पुलिस जांच कर रही है।
मां के साथ करती थी मजदूरी
मंसूरपुर। पुलिस ने बताया कि युवती के पिता की मौत हो चुकी थी। परिवार में उसकी मां व तीन बहनें है। एक बहन की शादी हो चुकी है। उससे एक छोटी बहन है। पिता की मौत होने के बाद से युवती व उसकी बहन परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करती थी।