बॉलीवुड : सोनू सूद के घर समेत छह ठिकानों पर आयकर छापा, कोरोना काल में की थी लोगों की मदद

1 0

नई दिल्ली। कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर चर्चा में आए अभिनेता सोनू सूद के घर समेत छह ठिकानों पर बुधवार को आयकर टीमों ने छापा मारा। टीमों ने कथित कर चोरी से जुड़ी जांच के सिलसिले में सोनू के घर का ‘सर्वे’ किया है।

इसके अलावा मुंबई और लखनऊ में मौजूद उनकी कंपनी से जुड़े पांच अन्य परिसरों पर भी आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग ने घर पर छापे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अन्य जगह सर्वे की बात मानी है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले आयकर टीम सोनू सूद के दफ्तर पहुंची।

सूद से जुड़ी अकाउंट बुक में कुछ प्रविष्टियों को में लेकर विभाग को गड़बड़ी का संदेह है। साथ ही, संपत्ति से जुड़े एक सौदे पर भी विभाग की नजर है। हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 48 वर्षीय अभिनेता को आम आदमी पार्टी के ‘देश का मेंटर’ कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए सोनू की मीडिया और आम लोगों ने खूब प्रशंसा की थी।

advertisement at ghamasaana