देहरादून । जापान ओलंपिक 2020 में जिस तरीके से महिलाओं की हॉकी टीम ने प्रदर्शन किया वह वाकई काबिले तारीफ है हालांकि मेडल ना मिलने से महिलाओं की टीम काफी निराश थी फिर भी देश में उनका हौसला अफजाई किया ।
वहीं मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम की नामी खिलाड़ी बंदना कटारिया ने मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत से उनके दिल्ली आवास कावेरी जाकर मुलाकात की मुलाकात के दौरान खेल की बातों को लेकर चर्चा हुई और तीरथ सिंह रावत ने उनके सम्मान पर उनको शाल भेंट करी और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया ।
वंदना कटारिया देश के लिए 2 बार ओलंपिक खेल चुकी है वंदना कटारिया ने ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम में खेलते हुए हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने का काम किया है। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
रोशनाबाद गांव निवासी वंदना कटारिया ने ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम में खेलते हुए हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने का काम किया है। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे धर्मनगरी हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड का नाम देश और पूरे विश्व में आज चमक रहा है। ओलंपिक के समापन होने के बाद जब वह भारत वापस लौटेंगी तो दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री से भारतीय ओलंपिक दल के साथ वह मुलाकात करेंगी।